सवाई माधोपुर। जिले की पुलिस ने मानवता को झकझोर देने वाली वारदात का महज 5 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने वाले शातिर अपराधी रामोतार बैरवा उर्फ काडू और उसकी महिला मित्र तनु उर्फ सोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार (IPS) के निर्देश और एएसपी मुख्यालय रामकुमार कंसवा, एएसपी गंगापुरसिटी राकेश राजोरा एवं सीओ सीताराम मीना की सुपरविजन में गठित टीम ने तेजी से कार्रवाई कर अपराधियों को दबोचा।
दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को थाना सदर गंगापुरसिटी पर महिला के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। 09 अक्टूबर की सुबह गंगाजी की कोठी के पास करौली रोड पर एक अज्ञात महिला घायल अवस्था में पाई गई। उसके दोनों पैर कटे हुए थे। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी पहचान उसी अपहृत महिला के रूप में हुई। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी रामोतार उर्फ काडू, जो हाल ही में जेल से छूटकर आया था, ने अपनी महिला मित्र तनु उर्फ सोनिया के साथ मिलकर मजदूरी का बहाना बनाकर पीड़िता को अपने किराए के कमरे पर बुलाया और बाद में सुनसान स्थान पर ले जाकर पैरों में पहने चांदी के कड़े लूटने की नीयत से उसके पैर काट डाले।
पुलिस ने अपराधियों द्वारा कड़े बेचकर प्राप्त की गई रकम भी जब्त कर ली है। घटना में एसओ रेवत सिंह की अहम भूमिका रही।
रामोतार उर्फ काडू पुत्र पन्नालाल उर्फ कल्याण (जाति बैरवा), निवासी खेडा बाढ़ रामगढ़, थाना सदर गंगापुरसिटी, उम्र 32 वर्ष।
तनु उर्फ सोनिया पत्नी रामोतार उर्फ काडू (जाति पुजारी), निवासी भैंसा, थाना गहनोली मोड़, जिला भरतपुर।
इस सफलता में गंगापुरसिटी, सदर गंगापुरसिटी, वजीरपुर, मलारना डूंगर, उदेई मोड, बाटोदा थानों के थानाधिकारी एवं सायबर सेल सहित डीएसटी गंगापुरसिटी की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को सराहनीय कार्य हेतु बधाई दी और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
#SawaiMadhopurPolice #CrimeNews #GangapurCity #राजस्थान_समाचार #BigSuccess #महिला_सुरक्षा #पुलिस_की_सफलता #SawaiMadhopur
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.