जयपुर। राजस्थान के जयपुर में आज (सोमवार) एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हरमाड़ा इलाके में सीकर रोड पर लोहामंडी के पास एक बेकाबू तेज रफ्तार डंपर ने करीब एक दर्जन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा दोपहर करीब एक बजे उस समय हुआ जब सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। अचानक तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे वाहनों को रौंदता हुआ निकल गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई कारें और बाइकें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
मृतक: कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक आरएस तंवर ने बताया कि अब तक 10 मृतकों के शव अस्पताल पहुंच चुके हैं।
घायल: गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने दृश्यों को बेहद दर्दनाक बताया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने और मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
#JaipurAccident #सड़कहादसा #JaipurNews #HarmadaAccident #DumpTruckAccident #सीकररोड #RajasthanAccident #RoadSafety #दर्दनाकहादसा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.