सवाई माधोपुर। राज्य सरकार द्वारा संचालित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की प्रतिभाशाली छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। योजना से संबंधित सभी नियम, दिशा-निर्देश एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
छात्राएं अपनी SSO ID के माध्यम से लॉगिन कर सिटिजन एप या G2G पोर्टल पर स्कॉलरशिप (CE, TAD, Minority) आइकन पर क्लिक कर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन से पूर्व संबंधित छात्रा या अभिभावक को सभी दिशा-निर्देश और आवश्यक दस्तावेजों का भली-भांति अध्ययन करना अनिवार्य है।
अधिकारी ने बताया कि आवेदन के लिए छात्रा के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है, साथ ही इसमें दर्ज सूचनाएं जैसे जाति, मूल निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट होना चाहिए।
इस योजना के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
#KalibaiBhilScootyYojana #MinorityScholarship #RajasthanGovt #EducationForGirls #SawaiMadhopurNews #RajasthanEducation #छात्रवृत्ति_योजना #स्कूटी_योजना #राजस्थान_समाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.