सवाई माधोपुर: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चमकी स्थानीय प्रतिभाएं, कबड्डी में पीजी कॉलेज व रस्सा-कस्सी में माउंट टाउन रही प्रथम

सवाई माधोपुर: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चमकी स्थानीय प्रतिभाएं, कबड्डी में पीजी कॉलेज व रस्सा-कस्सी में माउंट टाउन रही प्रथम

सवाई माधोपुर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत केंद्र द्वारा गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर खेलों के प्रति उत्साह और समर्पण का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहारी लाल, उपाधीक्षक प्रभारी जिला कारागृह सवाई माधोपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को फिट इंडिया, नशा मुक्ति और संविधान की शपथ दिलाई।

पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं में कबड्डी में पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर की टीम प्रथम रही, 100 मीटर दौड़ में सौरभ ने पहला स्थान हासिल किया और लंबी कूद में रोहित मीणा विजेता बने। वहीं महिला वर्ग में रस्सा-कस्सी में बालिका टीम माउंट टाउन प्रथम रही, 100 मीटर दौड़ में अंतिम वर्मा ने बाजी मारी और लंबी कूद में साक्षी मीणा प्रथम स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता में मंच संचालन माय भारत वालंटियर महेंद्र कुमार शर्मा और शारीरिक शिक्षक कमलेश गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से शारीरिक शिक्षक कमलेश गुर्जर, कैलाश खंगार, अशोक शर्मा, अनीश खान तथा मेडिकल एवं पुलिस विभाग की टीमों की सक्रिय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर माय भारत पोर्टल के विकसित भारत क्विज में भी सभी युवाओं का पंजीकरण कराया गया। प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर मंडल सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

#SawaiMadhopur #BlockLevelSports #Kabaddi #RassaKassi #YouthGames #FitIndia #MyBharat #SportsCompetition #राजस्थान_समाचार #सवाईमाधोपुर_खबर

G News Portal G News Portal
52 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.