सवाई माधोपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत जिले में गुरुवार को जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद जिला अस्पताल परिसर में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर संदेश दिया।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव चंद्रवंशी ने बताया कि इस वर्ष की थीम है – “आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य तक पहुंच”।
इसके साथ ही रणथंभौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पोस्टर प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा बनाए गए 400 से अधिक पोस्टर प्रदर्शित किए गए। प्रतियोगिता में लक्ष्मी-जयसिंह प्रथम, खुशी-अमन द्वितीय और अवनी-पायल तृतीय स्थान पर रहे। इन्हें क्रमशः ₹5100, ₹2100 और ₹1100 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
नुक्कड़ नाटक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी डॉ. गौरव चंद्रवंशी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कवि राधारमण जी ने कविता के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया।
मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत आयोजित इन गतिविधियों का उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना और समाज को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।
#MentalHealth #SawaiMadhopur #WorldMentalHealthWeek #AwarenessRally #NukkadNatak #PosterCompetition #RanthamboreCollege #RajasthanNews #नशामुक्ति #मानसिक_स्वास्थ्य
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.