सवाई माधोपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई। इसी अवसर पर मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी वाउचर वितरित किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9, 18 और 27 तारीख को गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की जाती है। गुरुवार को आयोजित शिविरों में महिलाओं का वजन, ऊंचाई, पेट की जांच, खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, एचआईवी, सिफलिस, हृदय स्पंदन, यूरिन और सोनोग्राफी जैसी जांचें की गईं। साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
जांच के दौरान यदि किसी गर्भवती में जटिलता पाई गई तो उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों के लिए रेफर किया गया। चिकित्सकों ने गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं और पोषण संबंधी जानकारी भी साझा की। महिलाओं को संतुलित आहार, हरी सब्जियों, फलों और आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को भोजन में शामिल करने के लिए जागरूक किया गया।
मां वाउचर योजना के तहत गर्भावस्था की दूसरी और तीसरी तिमाही में निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए जिले के सभी निजी सोनोग्राफी केंद्र विभाग से जोड़े गए हैं। गर्भवती महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पंजीकृत केंद्र पर जांच करवा सकती हैं।
अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं को क्यूआर कोड युक्त कूपन उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जारी किया जाता है। इस कूपन के माध्यम से वे विभाग से अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र पर निःशुल्क जांच करवा रही हैं।
#PMMSMA #SawaiMadhopur #MaaVoucherYojana #PregnancyCare #FreeSonography #HealthAwareness #RajasthanNews #सवाईमाधोपुर_समाचार #प्रधानमंत्री_सुरक्षित_मातृत्व_अभियान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.