सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में पंच गौरव जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पंच गौरव कार्यक्रम से संबंधित बजट राशि के व्यय, कार्ययोजना और प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर ने समिति सदस्य सचिव एवं उप निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग डॉ. डिम्पल गुर्जर को निर्देश दिए कि प्राप्त बजट का उपयोग राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्ययोजना बनाकर किया जाए। उन्होंने उप वन संरक्षक सुनील कुमार को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर नीम की नर्सरी, नगर वन, पंच गौरव पार्क और नीम वृक्षकुंज विकसित करने के निर्देश दिए।
जिले की पहचान मानी जाने वाली मार्बल मूर्तिकला को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने मूर्तिकारों के भ्रमण हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने, राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने और दीपावली पूर्व मार्बल मूर्तिकला प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। इस कार्य को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक पंकज कुमार मीना को सौंपा गया है।
खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी को दशहरा मैदान में फुटबॉल एकेडमी हेतु मिट्टी डलवाने, घास लगाने और खेल सामग्री की व्यवस्था हेतु बजट प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
उद्यान विभाग को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने सहायक निदेशक उद्यान बृजेश कुमार मीना से कहा कि दीपावली के बाद अमरूद उत्पादक किसानों के लिए दो दिवसीय सेमिनार और पैकेजिंग प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करवाई जाए।
पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने गणेशधाम पर पार्किंग और जन सुविधाएं विकसित करने, हम्मीर महल से गणेश मंदिर तक सुरक्षित मार्ग बनाने, गणेशधाम पर पब्लिक एलईडी लगाकर रणथम्भौर और अन्य पर्यटन स्थलों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सवाई माधोपुर स्थापना दिवस को ‘बाघ उत्सव’ के रूप में मनाने पर भी जोर दिया।
#SawaiMadhopur #PanchGaurav #TourismDevelopment #MarbleArt #NeemVrikshKunj #BaghUtsav #RajasthanNews #RanathamboreTourism #सवाईमाधोपुर_खबर #राजस्थान_समाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.