सवाई माधोपुर। जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस थाना बौंली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध बजरी से भरी हुई एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त की गई।
थाना बौंली पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में अवैध खनन और परिवहन को रोकने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी अवैध गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी।
जिलेवासियों से अपील की गई है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी महिला हेल्पलाइन 1090 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर तुरंत दें, ताकि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके।
#SawaiMadhopurPolice #IllegalMining #BunliPolice #ActionAgainstCrime #PoliceNews #राजस्थान_समाचार #अवैध_खनन #PublicSafety
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.