सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में अब तक 236 व्यक्तियों ने कराया पंजीकरण

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में अब तक 236 व्यक्तियों ने कराया पंजीकरण

सवाई माधोपुर। राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों को वृद्धावस्था में संबल प्रदान करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जिले में अब तक 236 पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जा चुका है। यह जानकारी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक रामस्वरूप मीणा ने दी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 41 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पात्र व्यक्ति इस योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना में पंजीकरण के बाद लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर अधिकतम 3 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। पंजीकरण कराने वाले को 60 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 100 रुपये अंशदान जमा करना होगा। योजना में पति-पत्नी के लिए पारिवारिक पेंशन का भी प्रावधान है।

योजना का पंजीकरण https://vishwakarmapension.rajasthan.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों में भी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

जिले में कलेक्ट्रेट परिसर, कमरा संख्या 8, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय सवाई माधोपुर में इच्छुक व्यक्ति निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ई-श्रमकार्ड और नोमिनी का आधार कार्ड प्रस्तुत करना आवश्यक है। कार्यालय समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आवेदन लिए जा रहे हैं।

इस योजना का उद्देश्य श्रमिक वर्ग और लोक कलाकारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें वृद्धावस्था में आत्मनिर्भर बनाना है।

#VishwakarmaPensionYojana #RajasthanGovt #SawaiMadhopur #PensionScheme #SocialSecurity #CMVishwakarmaYojana #राजस्थान_समाचार #विश्वकर्मा_पेंशन_योजना #सवाईमाधोपुर_खबर

G News Portal G News Portal
45 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.