युवजन समाज का 41 वां स्थापना दिवस मनाया
सवाई माधोपुर 25 दिसम्बर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के 41वे स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, खेमराज कलोसिया व जिलाध्यक्ष किशन गोयर ने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रदेश कार्यालय ग्रेन गोदाम रोड़, बाल्मिकी बस्ती, बजरिया, में विचार गोष्ठी एवं बुजुर्ग कार्यकर्ता एंव पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे संगठन के पदाधिकारियों तथा बाल्मिकी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं एंव स्थानीय वार्ड 55के नवनिर्वाचित पार्षद रमेश बैरवा एवं वार्ड 17के निर्वाचित पार्षद को पुष्प हार, साफा, युवजन दुपट्टा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद रमेश कुमार बैरवा एवं तूफान सिंह पंवार ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता संजय चण्डालिया ने किया।
इस अवसर पर कालूराम सोनवाल, राधेश्याम चण्डालिया, सुरजमल बुर्ट, आचार्य गोविन्द डगोरिया, पंकज डगोरिया, सेवानिवृत्त श्याम लाल (रेल ड्राईवर), सेवानिवृत्त मदन लाल (रेल गार्ड), सुगल सारवान, रामबिलास चण्डालिया, सोनी भाई, संजय गोयर, छगन पंवार, (शिक्षाविद) भंवर डागर, जिला सचिव आकाश चांवरिया, शहर अध्यक्ष युवजन समाज राज कुमार कलोसिया, सुरज सारवान, रवि कलोसिया, अन्नू टांक, राजू गोयर, बब्लू सिंह कलोसिया, कन्हैया लाल रैगर, राकेश, रोशन, सन्दीप, अभय कलोसिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।