Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railways: सोगरिया-दानापुर के बीच होली स्पेशल, दो-दो फेरे करेगी

Indian Railways: सोगरिया-दानापुर के बीच होली स्पेशल, दो-दो फेरे करेगी

Rail News:  सोगरिया (कोटा)-दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से दो-दो फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया से 21 और 25 मार्च को सुबह 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से 22 और 26 मार्च को सुबह 10.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 12.25 बजे कोटा पहुंचेगी।
विभिन्न श्रेणी के कुल 22 एलएचबी कोचों वाली यह ट्रेन सोगरिया, बांरा, सालपुरा, छबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर भी रुकेगी।
भगत की कोठी-दानापुर के बीच होली स्पेशल
इसी तरह भगत की कोठी (जोधपुर) और दानापुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन होते हुए चलेगी। ट्रेन दोनों ओर से दो-दो फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 04811 भगत की कोठी से 20 और 27 मार्च को को शाम 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04812 दानापुर से 21 और 28 मार्च को शाम 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।