गंगापुर सिटी में सुशासन सप्ताह का भव्य शुभारंभ आज
अटल जन सेवा शिविर और जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
मुख्य सचिव ने प्रभावी निगरानी के दिए निर्देश
गंगापुर सिटी, 18 दिसंबर 2024। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (25 दिसंबर - सुशासन दिवस) के उपलक्ष्य में गंगापुर सिटी जिले में आज से सुशासन सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। यह सप्ताह 19 से 24 दिसंबर 2024 तक मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप, जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, पारदर्शी और संवेदनशील वातावरण में आमजन की शिकायतों और समस्याओं की सुनवाई और त्वरित समाधान के लिए, महीने के तीसरे गुरुवार, 18 दिसंबर 2024 को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत, सुबह 11 बजे से पंचायत समिति स्थित डीओआईटी के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय अटल जनसेवा शिविर और जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि इस जिला स्तरीय अटल जनसेवा शिविर और जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे। इस दौरान, जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहकर आमजन की अधिक से अधिक समस्याओं का मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण समाधान करेंगे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.