New Year 2025: नए साल में दिखेगा नीट, जेईई, सीयूईटी परीक्षा का नया रूप

New Year 2025: नए साल में दिखेगा नीट, जेईई, सीयूईटी परीक्षा का नया रूप

वर्ष-2024 में परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली एवं क्षमता दोनों पर ही प्रश्नचिन्ह लगे थे.

बीते साल कई नामी परीक्षाओं को लेकर बड़े विवाद हुए. इनमें  इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE-Main), मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा नीट (NEET-UG) और कॉलेज-विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (CUET-UG) जैसी परीक्षाएं शामिल रहीं. नीट-यूजी में परफेक्ट-स्कोर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या, पेपर-लीक, बोनस-मार्क्स पर बवाल हुआ. इसके बाद मामला सर्वोच्च न्यायालय तक गया जिसकी टिप्पणियों की चर्चा हुई. इसके साथ ही हाइब्रिड मोड में सीयूईटी-यूजी के आयोजन की खामियों को लेकर सवाल उठे. इन सारी बातों ने वर्ष-2024 में परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली एवं क्षमता दोनों पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिए थे.

विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में उपजे देशव्यापी गहरे असंतोष को शांत करने हेतु शिक्षा मंत्रालय-भारत सरकार ने नीट के आयोजन में सुधार हेतु विशेषज्ञों की एक समिति -  हाई लेवल कमेटी आफ एक्सपर्ट्स (HLCE) का गठन किया. साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सीयूईटी के आयोजन की खामियों पर आत्म-अवलोकन करते हुए विषय-विशेषज्ञों, विद्यार्थियों एवं वास्तविक धरातल पर कार्यरत शिक्षाविदों से खुले-मंच के माध्यम से परीक्षा के बेहतर आयोजन हेतु सुझाव आमंत्रित किए.

विशेषज्ञ समिति ने सौंप दी है रिपोर्ट

समिति ने वर्ष 2025 में नीट के आयोजन तथा एनटीए के प्रशासनिक,वित्तीय तथा शैक्षणिक ढांचे में सुधार हेतु अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है. कोटा स्थित एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार नए साल में नीट परीक्षा का आयोजन इस रिपोर्ट में दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए किया जाना है. निश्चित तौर पर नीट-2025 कई मायनों में नीट-2024 से भिन्न भी होगा और बेहतर भी. वर्ष-2025 में नीट-यूजी का द्वि-स्तरीय आयोजन संभव है. पेपर-पेटर्न,मार्किंग-स्कीम तथा टाइ-ब्रेकिंग नियमों में परिवर्तन के साथ ही प्रश्न पत्र की गुणवत्ता में भी सुधार की संभावना है.

देव शर्मा ने बताया कि फिलहाल यूजीसी-नई दिल्ली द्वारा सीयूईटी-यूजी के आयोजन से संबंधित प्राप्त सुझावों की जानकारी साझा नहीं की गई है किंतु शीघ्र ही इन सुझावों तथा संभावित परिवर्तनों की जानकारी के साथ ही सीयूईटी-यूजी,2025 के आयोजन का नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है.

जेईई-मेन,2025 जनवरी-सेशन का आयोजन नए पेपर-पैटर्न पर

जेईई-मेन,2025 जनवरी-सेशन का आयोजन नए पेपर-पैटर्न पर किया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि नए पेपर-पैटर्न में फिजिक्स,केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स विषय के प्रश्न पत्र के सेक्शन-बी में 5-प्रश्न न्यूमेरिकल-बेस्ड पूछे जाएंगे तथा विद्यार्थियों को इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. कॉविड प्रारंभ होने के पश्चात वर्ष-2024 तक सेक्शन-बी में 10-प्रश्न न्यूमेरिकल-बेस्ड पूछे जाते थे तथा विद्यार्थियों के पास कोई 5-प्रश्न हल करने का विकल्प रहता था, लेकिन वर्ष-2025 में ऐसा नहीं होगा.

देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2024 जनवरी-सेशन का आयोजन 10-शिफ्टों में किया गया था. आंकड़ों का अध्ययन करने पर ज्ञात होता है कि प्रत्येक शिफ्ट में औसतन 1-लाख 22-हजार विद्यार्थियों के सम्मिलित होने की व्यवस्था की गई थी. जेईई-मेन,2024 जनवरी-सेशन हेतु कुल 12.21-लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था तथा 11.70-विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. उपस्थिति प्रतिशत 95.8% था. देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2025 के आंकड़े भी इसी प्रकार के रहने की संभावना है.

G News Portal G News Portal
480 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.