जयपुर: जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह की गई छापेमारी में ACB को अविनाश शर्मा के पास 50 से ज्यादा प्लॉट होने की जानकारी मिली है। ये प्लॉट जयपुर के पॉश इलाकों की 25 से ज्यादा कॉलोनियों में स्थित हैं।
इसके अलावा, इंजीनियर के पास 6.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की अन्य संपत्तियां और निवेश भी हैं। ACB की एक टीम JDA कार्यालय में भी तलाशी कर रही है। अविनाश शर्मा ने जयपुर में गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड के आसपास 50 से ज्यादा जमीनें खरीदी हैं।
म्यूचुअल फंड में निवेश:
जांच में यह भी सामने आया है कि अविनाश शर्मा ने कई प्लॉटों पर करोड़ों रुपये का निर्माण कार्य भी करवाया है। उन्होंने गृह निर्माण समितियों और बिल्डरों को लाभ पहुंचाकर काफी कम दरों पर जमीनें खरीदीं, जिनकी कीमत खरीद के समय भी करोड़ों में थी। उनके परिवार के सदस्यों के 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपये भी मिले हैं।
अविनाश शर्मा ने म्यूचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपये का निवेश किया है। उनके पास 25 लाख रुपये की गाड़ियां भी हैं। उन्होंने अपनी बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग और मणिपाल यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए हैं।
हैशटैग: #जयपुर #ACB #भ्रष्टाचार #JDA #अविनाशशर्मा #छापा #करोड़पति #निवेश #जमीन #घूसखोरी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.