जयपुर, 24 अप्रैल: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, सिविल लाइंस स्थित राजभवन और मुख्यमंत्री निवास के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर विशेष निगरानी रख रही है, जहां सादी वर्दी में पुलिसकर्मी संदिग्धों की तलाश में तैनात हैं। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी थानाधिकारियों को अलर्ट रहने और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है और प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क है।
#राजस्थान #अलर्ट #पहलगाम #आतंकीहमला #पुलिस #सुरक्षा #जयपुर #क्यूआरटी #बीजूजॉर्जजोसफ #कश्मीर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.