बैंक लूट मामले का खुलासा: पुलिस ने तीन दिनों में सुलझाई गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार

बैंक लूट मामले का खुलासा: पुलिस ने तीन दिनों में सुलझाई गुत्थी, दो आरोपी गिरफ्तार

हिण्डौन सिटी, करौली – 10 जनवरी 2025 को हिण्डौन सिटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की रीको औद्योगिक क्षेत्र शाखा में हुई लूट की घटना का पुलिस ने महज 3 दिनों में खुलासा कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने 550 सीसीटीवी कैमरों और 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद इस जटिल मामले को सुलझाया।

घटना का विवरण

शाम करीब 4 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने आग्नेयास्त्र दिखाकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराया और कैश केबिन से ₹10,75,100/- की राशि लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

जांच और खुलासा

लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए 8 विशेष टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के फोटो और वीडियो तैयार कर उनकी पहचान के प्रयास किए गए।
मुखबिर की सूचना और वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी ओमप्रकाश गुर्जर (निवासी कामर पहाड़ी, जिला दौसा) को पहाड़ी जंगल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी विष्णु कोली (निवासी धौलेटा, जिला करौली) का नाम उजागर किया। विष्णु को पुलिस ने धौलेटा गांव से गिरफ्तार किया।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही

  • करीब 550 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
  • मुखबिरों और साइबर सेल की मदद ली गई।
  • दोनों आरोपियों ने घटना में मंकी कैप और मफलर का उपयोग किया, जिससे पहचान में कठिनाई हुई।
  • आरोपियों को गिरफ्तार करने में हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह और कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. ओमप्रकाश गुर्जर (33) – इसके खिलाफ पहले भी बैंक लूट का मामला दर्ज है।
  2. विष्णु कोली (21) – पूर्व में IPC की धारा 323, 341, 504, और 34 के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस मामले का खुलासा करने में पुलिस की 8 विशेष टीमों ने अहम भूमिका निभाई। टीमों का नेतृत्व श्री सत्येंद्र पाल सिंह (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हिण्डौन सिटी) और गिरधर सिंह (वृताधिकारी) ने किया।

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए इस त्वरित कार्रवाई को एक मिसाल बताया। फिलहाल, आरोपियों से अन्य मामलों की जानकारी और लूटी गई राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

पर्दाफाश:-
श्रीमान राहुल प्रकाश महानिरीक्षक, महोदय भरतपुर रेंज भरतपुर एवं श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक करौली श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय भा०पु० से० के निर्देशानुसार, श्रीमान सत्येन्द्र पाल सिंह आर0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी के मार्गदर्शन में एवं श्री | गिरधरसिंह आर०पी०एस० वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौनसिटी के नेतृत्व में गठित विशेष दलों में से श्री रामकिशन यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी के नेतृत्व में | गठित पुलिस टीम ने थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी के प्रकरण संख्या 18 / 2025 अन्तर्गत धारा 127 (2),309 (4) बीएनएस 2023 में कार्यवाही करते हुए हथियारों के बल पर पंजाब नेशनल बैंक रीको औद्योगिक क्षेत्र हिण्डौनसिटी से 10,75000 /- रूपये लूट कर ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्तगण ओमप्रकाश गुर्जर व विष्णु कोली को गिरफ्तार किया गया है।


घटना का विवरण:-
दिनांक 10.01.2025 को समय करीब सांय 04.00 पीएम पर पंजाब नेशनल बैंक रीको इण्डस्ट्रियल एरिया हिण्डौन सिटी से सूचना मिली कि पंजाब नेशनल बैंक इण्डस्ट्रियल एरिया हिण्डौन सिटी में 02 अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों द्वारा बैंक की शाखा में घुसकर | बैककर्मियों, ग्राहकों को हथियार दिखाकर डराया तथा जान से मारने की धमकी दी। बैंक | कार्यो में बाधा डालकर बंदूक की नोक पर शाखा की कैश केबिन से 10,75,100 /- रूपये  पिटठू बेग में भरकर लूट ले गये । उक्त सूचना पर श्रीमान बृजेश ज्योति उपाध्याय पुलिस अधीक्षक जिला करौली, श्रीमान सतेन्द्रपालसिंह आर०पी०एस० अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी, श्री गिरधरसिंह | आर०पी०एस० वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौनसिटी, रामकिशन यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच पर मौका मुआयना किया। मौके पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जाकर अज्ञात बदमाशों एवं लूट में प्रयुक्त वाहन बिना | नम्बरी मोटरसाईकिल के हुलिया की तलाश की गई एवं बैंक के सीसीटीवी कैमरों से लिये गये
फुटेज में दिखने वाले बदमाशों के फोटो एवं हुलिया को आस पास के लोगों व मुखबीरों को
दिखाये गये एवं तलाश हेतु 08 विशेष दलों का गठन किया गया उक्त घटना पर बैंक
| कर्मचारी द्वारा दिनांक 10.01.2025 को पुलिस थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी पर प्रकरण संख्या
18/2025 धारा 127 (2),309 (4) बीएनएस 2023 पंजीबद्ध किया जाकर उक्त घटना कारित
करने वाले अज्ञात मुल्जिमान की तलाश प्रारंभ की गई।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाहीः–
घटना की सूचना मिलने पर घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्पूर्ण जिला, थाना वजीरपुर, थाना नादौती, थाना बालघाट, थाना मासलपुर, | थाना सलेमपुर, थाना महुआ, जिला दौसा, थाना गढी बाजना, भुसावर, थाना बयाना, थाना वैर जिला भरतपुर, थाना नादनपुर, थाना सरमथुरा जिला धौलपुर में नाकाबंदी कराई गई एवं | सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु पृथक से दल बनाकर उक्त विशेष दलों द्वारा घटनास्थल पंजाब नेशनल बैंक रीको एरिया हिण्डौन सिटी में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया एवं बैंक के आस पास फैक्ट्रियों के सीसीटीवी कैमरों के | फुटेज को देखा जाकर संकलित किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक से लूट की जाकर बिना नम्बरी मोटरसाईकिल से रवाना हुये जिनके जाने | वाले रास्ते के शहदगी पुरा, बाजना खुर्द, विजयपुरा, रीझवास, कलसाडा आदि गाँवों में लगे | सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गये। फुटेज में आये दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों के फोटो एवं वीडियो को सोशल मीडिया के जरिये सर्कुलेट करवाया गया तथा फोटो को मुखबीरों को भेजे जाकर तलाश प्रारम्भ कराई गई।
वारदात का खुलासाः-
वारदात का खुलासा करने के लिये श्री सत्येन्द्र पाल सिंह आरपीएस अतिरिक्त | पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी के मार्गदर्शन में एवं गिरधर सिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौन सिटी के निकट सुपरविजन में गठित 08 विशेष दलों द्वारा तलाश प्रारम्भ की गई । | थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौन सिटी व टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में आये अज्ञात लूटेरों की पहचान हेतु कस्बा हिण्डौन सिटी एवं आस पास के ईलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित कर विश्लेषण किया गया । लूट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के लूट करने के पश्चात जाने वाले रास्ते रीको औद्योगिक क्षेत्र, शहदगी पुरा, बाजना खुर्द, विजयपुरा, रीझवास, | मौरोली, तांतियान का नगला, कलसाडा, गोगेरो, खेडली ब्राहम्ण, सलेमपुर कलां, औड, कामर पहाडी सिद्ध बाबा के आस पास के सम्पूर्ण सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया एवं घ टना से पूर्व आने वाले रास्ते रीको एरिया, बाजना, जीएसएस चंदीला, सीतापुर, महू, खेडली गुर्जर, समसपुर, शीशवाडा, ढण्ड, तालचिडी, औण्ड, कामर पहाडी तक लगे सीसीटीवी कैमरों
के फुटेज को एकत्रित किया जाकर विश्लेष्ण किया गया। सीसीटीवी फुटेज में आये वीडियो से
एआई का उपयोग कर आरोपियों के चेहरो के फोटोग्राफ को डवलप किया गया । जेलों से
आसूचना संकलन किया गया। चूँकि दोनों आरापियों द्वारा मंकी कैप व मफलर तथा शॉल का
उपयोग कर नकाबपोश होने से आरोपियों की पहचान में चुनौतियों का सामना करना पडा ।
| साईबर सैल करौली से तकनिकी सहयोग प्राप्त किया गया तथा प्राप्त डेटा का विश्लेषण
किया गया ।
I
संदिग्धों के सीसीटीवी में आये फुटेज को आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों से और अधिक
स्पष्ट करवाकर तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के आधार पर दोनों आरापियों के
| बिना नम्बरी मोटरसाईकिल से शहदगीपुरा से गाँव औण्ड जाने तक के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त
हुये। इससे आगे के सभी गाँवों के सभी चालानशुदा आरोपियों व संदिग्धों के बारे में जानकारी
प्राप्त की गई करीब 200 संदिग्धों के फोटो / वीडियो प्राप्त किये जाकर सीसीटीवी फुटेज से
मिलान करवाया गया। विभिन्न चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ की गई तथा इन गॉवों में
मुखबीर मामूर किये गये । हैड कानिस्टेबल रविन्द्र सिंह 1565 व श्री जोगेन्द्र सिंह कानिस्टेबल
929 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि बैंक लूट का मुख्य आरोपी ओमप्रकाश गुर्जर
निवासी कामर पहाडी है। सूचना पुख्ता होने से ओमप्रकाश के बारे में जानकारी प्राप्त की गई
तथा सीसीटीवी कैमरो के फुटेज से हुलिया एवं चाल ढाल का मिलान किया गया तथा गाँव में
मुखबीर मामूर किये जाकर गॉव में उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। विभिन्न टीमो द्वारा
आरोपी ओमप्रकाश के मसकन पर कई बार दबीश दी गई लेकिन आरोपी अपने मसकन
से रूहपोस मिला। उक्त शख्स की रैकी की जाकर तलाश किया गया जिस पर हैड
| कानिस्टेबल रविन्द्र सिंह व कानि जोगेन्द्र की टीम को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई
कि आरोपी ओमप्रकाश पहाडी के जंगलों में छुपा हुआ हैं जिस पर थाना हाजा से श्री रविन्द्र
सिंह एचसी मय जाप्ता श्री जोगेन्द्र सिंह कानि 929, श्री लक्ष्मण कानि 385, श्री भागीरथ सिंह
कानि 431, श्री रामेश्वर कानि 851, श्री योगेन्द्र कानि 340 व वाहन चालक श्री राजकिरण
कानि 437 के उक्त आरोपी को पहाडी के जगंलो से दस्तयाब किया गया । शख्स ओमप्रकाश
ने दिनांक 10.01.2025 को पंजाब नेशनल बैंक रीको औधोगिक क्षेत्र हिण्डौन सिटी में लूट की
वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया एवं अपने साथ लूट की वारदात में दूसरे व्यक्ति के
बारे में पूछताछ की गई तो अपने साथ विष्णु कोली निवासी धौलेटा को होना बताया जिस पर
श्री कैलाश चन्द उप निरीक्षक थानाधिकारी श्री महावीरजी व श्री लीलाराम एचसी 18 मय
जाप्ता श्री प्रधान कानि 1131, श्री पालवेन्द्र कानि 1137, श्री संजय कानि 950, श्री हेमेन्द्र काि
1165, के टीम गठित कर लूट की वारदात में शामिल दूसरे नकाबपोश व्यक्ति की तलाश हेतु
रवाना किया गया जिस पर कैलाशचन्द मय टीम मय थाना नादौती के जाब्ते श्री चन्द्र हुसैन
सउनि, श्री राजेश कानि 139 के सहयोग द्वारा दूसरे मुल्जिम विष्णु कोली को धौलेटा गॉव से
दस्तयाब किया गया । जिन्हें बाद पूछताछ आज दिनांक 14.01.2025 को गिरफ्तार किया
जाकर गहनता से अनुसंधान जारी हैं। सम्पूर्ण माल मशरूका की बरामदगी हेतु पूछताछ की
जा रही हैं। आरोपियों द्वारा पूर्व में की गई अन्य बैंक लूट का खुलासा होने की पूरी सम्भवना
हैं। उक्त आरोपिगणों को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा ।
- सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखने वाली टीम:-
श्री हरलाल पु.नि. मय टीम श्री पालवेन्द्र कानि 1137, श्री परषोत्तम कानि 373 थाना कोतवाली
| हिण्डौन सिटी
श्री बनयसिंह सउनि मय श्री उदयभान कानि 771,
| श्री समयसिंह सउनि मय श्री ओमवीर सिंह कानि 1164
श्री भगवान सिंह एचसी 1558, श्री हम्बीर सिंह एचसी 19, श्री हरीओम कानि 1138
श्री सुरजीत सिंह एचसी 1531 मय श्री नरेन्द्र सिंह कानि 1176
उक्त गठित टीमो द्वारा पंजाब नेशनल बैंक रीको औद्योगिक क्षेत्र हिण्डौन सिटी में की
गई लूट के पश्चात बदमाशों के जाने वाले रूठ रीको एरिया, कस्बा हिण्डौन सिटी व रेल्वे
| स्टेशन एवं कलसाडा को जाने वाले रास्ते के करीबन 550 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले
गये। सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को लाकर पेश किया।

गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीमे:-
1. श्री गिरधर सिंह वृताधिकारी वृत, हिण्डौनसिटी मय कार्यालय जाब्ता (सुपरवीजन अधिकारी)
2. श्री रामकिशन यादव पु. नि. थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौनसिटी मय समस्त थाना जाब्ता
( अनुसंधान अधिकारी)
3. श्री कैलाश चन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर हिण्डौन मय जाब्ता श्री लीलाराम
एचसी 18, श्री रविन्द्र सिंह एचसी, श्री हेमेन्द्र कानि 1164, श्री धीरज कानि 1139, श्री संजय
कानि 950, श्री प्रधान 1131
4. श्री हरलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली हिण्डौन सिटी मय जाब्ता श्री परषोत्तम
| कानि 373, श्री पालवेन्द्र कानि 1137 व अन्य जाब्ता
5. श्री कैलाश चन्द उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना श्रीमहावीरजी मय जाब्ता श्री रवि कुमार
कानि 1108 श्री सुमेर कानि 495
6. श्री धारा सिंह उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जिला करौली मय जाब्ता
7. श्री महेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सूरौठ मय जाब्ता
8. श्री नीरज कुमार शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना मासलपुर मय जाब्ता
विशेष भूमिका:- श्री रविन्द्र सिंह हैड कानि 1565 व श्री जोगेन्द्र सिंह कानि 929

#BankLootHindaun #RajasthanPolice #KarauliNews #CrimeNews #PoliceEfficiency #PNBHeist

G News Portal G News Portal
609 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.