भांकरोटा अग्निकांड: सचिन पायलट ने घायलों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग

भांकरोटा अग्निकांड: सचिन पायलट ने घायलों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग

जयपुर,: जयपुर के भांकरोटा में शुक्रवार को हुए भीषण अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।

पायलट ने इस हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना से सबक लेने की आवश्यकता है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। पायलट ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।

अस्पताल में 27 मरीज भर्ती

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि अस्पताल में कुल 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक मरीज की जयपुरिया अस्पताल में मौत हुई है। अभी भी 27 मरीजों का इलाज जारी है। कुछ मरीज गंभीर हालत में हैं और 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिन मरीजों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उनका डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है।

संयुक्त जांच कमेटी गठित

हादसे की जांच के लिए जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने एक संयुक्त जांच कमेटी गठित की है। इस कमेटी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, परिवहन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और एनएचएआई के परियोजना निदेशक शामिल हैं। यह कमेटी घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

सरकारी सहायता

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रभावितों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

G News Portal G News Portal
113 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.