नयागांव-खिलचीपुर रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण 20 फरवरी को

नयागांव-खिलचीपुर रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण 20 फरवरी को

कोटा: रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन के नयागांव-खिलचीपुर खंड का सीआरएस निरीक्षण 20 फरवरी को होगा। इस निरीक्षण के बाद घाटोली से आगे नयागांव-खिलचीपुर के बीच भी ट्रेनें चल सकेंगी।

क्या है मामला?

  • घाटोली तक ट्रेन सेवा का विस्तार हो चुका है।
  • अब नयागांव-खिलचीपुर खंड का सीआरएस निरीक्षण होना बाकी है।
  • निरीक्षण के बाद इस खंड पर भी ट्रेनें चल सकेंगी।
  • निरीक्षण से पहले तक मेटेरियल और लोको निरीक्षण ट्रेन का संचालन जारी रहेगा।

इससे क्या होगा?

  • इससे नयागांव और खिलचीपुर के लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।
  • क्षेत्र का विकास होगा।
  • रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

रेलवे प्रशासन का प्रयास:

रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए कदम उठा रहा है। यह नया रेल मार्ग भी इसी दिशा में एक कदम है।

#रेलवे #नयागांव #खिलचीपुर #सीआरएस #निरीक्षण

G News Portal G News Portal
27 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.