धौलपुर: टाइगर-पैंथर की लड़ाई में पैंथर की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

धौलपुर: टाइगर-पैंथर की लड़ाई में पैंथर की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

धौलपुर, 25 जनवरी 2024: धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के झिरी वन खंड में स्थित खुशहालपुर गांव के पास एक नाले में पैंथर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैंथर की मौत टाइगर के साथ हुई लड़ाई में हुई है। वन विभाग के रेंजर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटनास्थल पर मिले निशानों से यह स्पष्ट है कि पैंथर और टाइगर के बीच भयंकर लड़ाई हुई होगी, जिसमें पैंथर की जान चली गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही पैंथर की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि, प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि पैंथर की मौत टाइगर के साथ हुई लड़ाई में हुई है।

वन्यजीवों में संघर्ष: यह घटना वन्यजीवों के बीच संघर्ष का एक उदाहरण है। ऐसा अक्सर होता है कि जब भोजन या क्षेत्र के लिए प्रतिस्पर्धा होती है तो वन्यजीव एक-दूसरे से लड़ते हैं।

वन विभाग सतर्क: वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही, आसपास के गांवों के लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

#धौलपुर #टाइगर #पैंथर #वन्यजीव #संघर्ष #मौत #पोस्टमार्टम #वनविभाग

G News Portal G News Portal
131 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.