180 की स्पीड पर दौड़ी डबल डेकर ट्रेन, पानी की बोतल भी नहीं हिली

180 की स्पीड पर दौड़ी डबल डेकर ट्रेन, पानी की बोतल भी नहीं हिली

कोटा। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कोटा रेल मंडल में सोमवार को एक डबल डेकर ट्रेन का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल ट्रायल किया गया। खास बात यह रही कि इस दौरान ट्रेन में रखी पानी की बोतल में पानी भी नहीं हिला।

यह ट्रायल मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने किया। इस दौरान ट्रेन को सवाई माधोपुर से कोटा के बीच चलाया गया।

डबल डेकर कोच की खासियत:

  • एलएचबी वातानुकूलित चेयर कार कम पार्सल वैन डबल डेकर कोच में 46 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
  • इसके निचले हिस्से में 6 टन पार्सल लोड किया जा सकता है।
  • इस कोच में मिनी पेंट्री, डाइनिंग स्पेस, फोल्डेबल स्नैक टेबल, बायो टॉयलेट, फायर स्मोक व डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस, मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट जैसी सुविधाएं हैं।

ट्रायल टीम:

लखनऊ के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) के साथ परिचालन विभाग कोटा की टीम इस ट्रायल में शामिल रही।

सीआरएस गर्ग ने किया निरीक्षण:

ट्रायल के बाद सीआरएस गर्ग ने सवाई माधोपुर-मथुरा खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान डीआरएम अनिल कालरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

#डबलडेकरट्रेन #ट्रायल #कोटा #सवाईमाधोपुर #180kmph #पानी #एलएचबी #आरडीएसओ #सीआरएस #रेलवे

G News Portal G News Portal
712 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.