कोटा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार, बेरोजगारी की वजह से कर रहा था धोखाधड़ी
कोटा: कोटा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से धोखाधड़ी करने के आरोप में जीआरपी ने मंगलवार को एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सवाई माधोपुर के चक चैनपुरा निवासी पिंटू कुमार बैरवा (26) के रूप में हुई है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जीआरपी ने पिंटू के पास से यात्रियों से अवैध रूप से वसूले गए 700 रुपए, एक काले रंग का कमर बैग, और टीटीई का रूप धारण करने के लिए पहनी गई सफेद शर्ट व काली पैंट भी जब्त की है। पूछताछ में पिंटू ने बताया कि बेरोजगारी और पैसों की तंगी के कारण उसने यह काम किया।
क्या है मामला?
दरअसल, सोमवार देर रात आरपीएफ ने पिंटू को कोटा स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से अवैध वसूली करते रंगे हाथों पकड़ा था। आरपीएफ ने उससे पूछताछ करने के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया था।
#कोटा #जीआरपी #फर्जीटीटीई #रेलवेधोखाधड़ी #गिरफ्तार #रेलसुरक्षा #अपराध #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.