हिंडौन सिटी: जलदाय विभाग के अभियंताओं पर गंभीर आरोप, पंप हाउस के ताले तोड़ने का मामला

हिंडौन सिटी: जलदाय विभाग के अभियंताओं पर गंभीर आरोप, पंप हाउस के ताले तोड़ने का मामला

हिंडौन सिटी, 25 जनवरी 2024: हिंडौन सिटी में जलदाय विभाग के अभियंताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं। महू दलालपुर गांव में स्थित जल जीवन मिशन के पंप हाउस के ताले तोड़े जाने का मामला सामने आया है। संवेदक फर्म कंसाना कंस्ट्रक्शन के प्रॉपराइटर चरण सिंह कसाना ने आरोप लगाया है कि सहायक अभियंता राम सिंह मीणा और कनिष्ठ अभियंता प्रवेंद्र चौधरी सहित कई कर्मचारियों ने मिलकर पंप हाउस के ताले तोड़े और मोटर पंप सेट चोरी कर लिया।

कसाना ने बताया कि यह पंप हाउस पिछले तीन साल से ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस पर संचालित है, लेकिन उन्हें अभी तक इसका भुगतान नहीं मिला है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि बिना भुगतान के यह पंप हाउस कैसे संचालित हो रहा था।

वहीं, सहायक अभियंता राम सिंह मीणा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह पंप हाउस पिछले 15 दिनों से बंद था। जलापूर्ति को सुचारू करने के लिए उन्होंने कनिष्ठ अभियंता प्रवेंद्र चौधरी के साथ मिलकर पंप हाउस के ताले तोड़े थे।

इस मामले को लेकर क्षेत्र में काफी रोष है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उठते हैं:

  • क्या सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता ने वास्तव में पंप हाउस के ताले तोड़े थे?
  • क्या मोटर पंप सेट चोरी हुआ है?
  • अगर पंप हाउस पिछले तीन साल से संचालित है तो संवेदक को भुगतान क्यों नहीं मिला?

इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

#हिंडौनसिटी #जलदायविभाग #पंपहाउस #चोरी #भ्रष्टाचार #जांच

G News Portal G News Portal
167 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.