होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, सड़क से सोशल मीडिया तक 'खाकी' की कड़ी निगरानी

होली पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं, सड़क से सोशल मीडिया तक 'खाकी' की कड़ी निगरानी

जयपुर: राजधानी जयपुर में होली और धुलंडी पर्व की धूम है। स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी रंगों के इस त्योहार का उल्लास और उमंग के साथ लुत्फ उठाते हैं। हालांकि, कई बार नशे में हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्व रंग में भंग डालने का प्रयास करते हैं। ऐसे मामलों से सकती से निपटने के लिए खाकी पूरी तरह से मुस्तैद है। राजधानी जयपुर में होली और धुलंडी पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हुड़दंगियों को काबू करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। इसके साथ ही अभय कमांड सेंटर के जरिए भी खाकी के जवान राजधानी की सड़कों पर नजर बनाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी।

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था:

  • राजधानी जयपुर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
  • शराब पीकर उत्पात मचाने, सैलानियों से से छेड़छाड़ करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।
  • कानून व्यवस्था की पालना कराने के लिए जयपुर में 11 एएसपी, 45 एसीपी, 80 थानाधिकारी और 1500 हैड कांस्टेबल-कांस्टेबल के साथ ही आरएसी की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं।
  • पुलिस के आलाधिकारी मॉनिटरिंग के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं।
  • शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के माध्यम से अभय कमांड सेंटर के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है।
  • संवेदनशील पॉइंट्स पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।
  • सैलानियों की सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए हैं।
  • असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने के लिए सप्ताह भर तक सघन अभियान चलाया गया है।
  • एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है। वहीं, होटल्स और गेस्ट हाउस में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
  • सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।

सौहार्द्र बनाए रखने की अपील:

  • पुलिस ने सभी लोगों से शांति और आपसी सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।
  • सभी समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की भी अपील की है।
  • शराब के नशे में हुड़दंग करने और माहौल खराब करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट:

  • त्योहार के मौके पर आतंकी गतिविधियों के अलर्ट के चलते खुफिया एजेंसियों ने देशभर में अलर्ट जारी कर रखा है।
  • प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
  • पुलिस मुख्यालय भी सतर्क है। राजधानी से लेकर सुदूर सीमावर्ती इलाकों तक सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

#होली2025 #जयपुरपुलिस #सुरक्षा #त्योहार #अलर्ट

G News Portal G News Portal
395 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.