कोटा: मंगलवार को मथुरा-दिल्ली रेल खंड पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059) आगरा मंडल के होडल स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। कोटा के लोको पायलटों जय भगवान गर्ग और सहायक लोको पायलट दीनबंधु शर्मा ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कई जानें बचाईं। इस मामले में लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।
कैसे टला हादसा?
मथुरा से सुबह करीब 10:20 बजे चलने के बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने के कारण होडल स्टेशन पर रुकने का निर्देश दिया गया। ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए लूप लाइन में डाला गया। तभी लोको पायलटों को लूप लाइन पर कुछ कर्मचारी काम करते हुए और लाल झंडी नजर आई। खतरे को भांपते हुए उन्होंने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा दिए।
लापरवाही की वजह
होडल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म लाइन पर पटरी बदलने का काम चल रहा था और इसके लिए ब्लॉक भी लिया गया था। लेकिन, कंट्रोलर की लापरवाही के कारण ट्रेन को ब्लॉक में प्रवेश दे दिया गया। अगर लोको पायलटों ने सतर्कता न दिखाई होती तो ट्रेन पटरी से उतर सकती थी और कई कर्मचारी इसकी चपेट में आ जाते। ट्रेन की गति धीमी होने के कारण यह बड़ा हादसा टल गया।
यातायात हुआ बाधित
इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद ट्रेन का इंजन और तीन कोच लूप लाइन पर जबकि बाकी ट्रेन मेन लाइन पर खड़ी हो गई। इससे पीछे आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस को भी रोकना पड़ा और कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आगरा मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को वापस पीछे लेकर आगे रवाना किया गया। बल्लभगढ़ स्टेशन पर बीमार यात्री को ट्रेन से उतारा गया।
लापरवाही पर कार्रवाई
इस घटना में शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर आगरा मंडल प्रशासन ने कंट्रोलर उपेंद्र यादव और होडल के उप स्टेशन प्रबंधक सतबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
#कोटा #जनशताब्दी #ट्रेनहादसा #रेलवे #लोकोपायलट #दुर्घटना #कोटारेलवे #रेलसुरक्षा #बड़ाहादसा #सतर्कता #लापरवाही #निजामुद्दीनएक्सप्रेस
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.