Rail News: रेलवे ने अपने बजट में आगामी दो से तीन सालों में 200 नई वंदे भारत, 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत रैपिड रेल और 17 हजार 500 साधारण श्रेणी गैर एसी कोचों के निर्माण का लक्ष्य तय किया है। इनमें से कुछ ट्रेनें कोटा मंडल होते हुए भी गुजरेंगी। कोटा से उज्जैन के बीच भी नमो भारत ट्रेन चल सकती है। कोटा मंडल द्वारा इसका प्रस्ताव भेज गया है।
यह जानकारी सोमवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में अपर मंडल रेल प्रंबधक ललित कुमार धुरंधर ने दी। कोटा रेल मंडल को मिले बजट की जानकारी का फिलहाल पता नहीं होने की बात कहते हुए धुरंधर ने बताया कि कोटा-रामगंजमंडी रेल लाइन परियोजना का राजस्थान के हिस्से काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां 20 फरवरी को सीआरएस निरीक्षण का कार्यक्रम है। साथ ही कोटा-श्योपुर रेल परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है। धुरंधर ने बताया कि इसके अलावा कोटा मंडल में ट्रेनों को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए जरुरी काम कवच, ट्रेक अपग्रेटेशन तथा जानवरों के आने से रोकने के लिए पटरी के दोनों तरफ बेरिकेट्स लगाने का काम अंतिम चरण में है।
धुरंधर ने बताया कि राजस्थान को बजट में 9960 करोड़ रुपए मिले हैं। जो 2009-14 के बजट की तुलना में करीब 15 गुणा अधिक है। राजस्थान में स्थित 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। गत 11 वर्षों में राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर 1510 फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया गया है। साथ ही 2014 से अब तक 3 हजार 784 किलोमीटर ट्रेक का निर्माण किया गया है, जो कि डेनमार्क के कुल रेल नेटवर्क से अधिक है। इसके अलावा 2014 से अब तक 5 हजार143 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया है। इसी के साथ अब राजस्थान में लगभग शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है।
रेल मंत्री का हवाला देते हुए धुरंधर ने बताया कि जुलाई 2024 को परीक्षण के बाद बाद कवच प्रणाली 10 हजार इंजनों और करीब 15 हजार किलोमीटर मार्ग पर लगाई जा चुकी है। रेलवे ने यह काम 6 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
#रेलवे #नमो_भारत #वंदे_भारत #अमृत_भारत #कोटा #उज्जैन #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.