कोटा। रेल कर्मचारी अब लोको कॉलोनी डिस्पेंसरी में भी होम्योपैथी और आयुर्वेदिक पद्धती से इलाज करा सकेंगे। फिलहाल कर्मचारियों को यह सुविधा सप्ताह में एक बार उपलब्ध हो सकेगी।
मजदूर संघ सचिव सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि डिस्पेंसरी में लंबे समय से कोई डॉक्टर नहीं है। यहां फार्मास्टिट द्वारा ही कर्मचारियों का इलाज किया जाता है। इसके चलते इस डिस्पेंसरी के बंद होने की नौबत आ गई है। अब डॉक्टर बैठने से कर्मचारियों को यहां इलाज मिल सकेगा।