होली पर राजस्थान में PNG और CNG हुई सस्ती, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

होली पर राजस्थान में PNG और CNG हुई सस्ती, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

कोटा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पीएनजी और सीएनजी पर वैट 10 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया है। इससे प्रदेशभर में सीएनजी और पीएनजी के दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी।

कोटा में मिलेगी बड़ी राहत:

कोटा में सीएनजी और पीएनजी 2.10 रुपए सस्ती होगी। इससे यहां 22 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के कोटा हेड सीआर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में सीएनजी, पीएनजी पर 10 प्रतिशत वैट है, जिसे साढ़े 7 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है। इससे अब कोटा में पीएनजी 91.10 रुपए में मिलेगी। वर्तमान में दाम 93.20 एससीएम है। घटी हुई दरें होली के तुरंत बाद लागू होंगी।

अन्य प्रमुख घोषणाएं:

  • शहर के बीच संचालित कोटा जेल को शभुपुरा में शिफ्ट किया जाएगा।
  • लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में दाईं मुख्य नहर पर किशनपुरा लिफ्ट परियोजना को सोलर आधारित करने, पाइप लाइन की मरमत के लिए आठ करोड़ पचास लाख का बजट देने की घोषणा।
  • सांगोद, कनवास तथा दीगोद क्षेत्र की ग्रेवल सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण – 25 करोड़ रुपए।
  • सारेला खेडलीघाटा सड़क से सारोला माइनर के किनारे ग्रेवल सड़क (1.5 किमी) (सांगोद) – 43 लाख रुपए।

#राजस्थान #कोटा #सीएनजी #पीएनजी #होली #भजनलालशर्मा

G News Portal G News Portal
84 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.