पुलिस थाना मलारना डूंगर की कार्रवाई: 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस थाना मलारना डूंगर की कार्रवाई: 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर पुलिस की 'ऑपरेशन एंटीवायरस' मुहिम के तहत, पुलिस थाना मलारना डूंगर ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रिंस पुत्र मुकेश मीना के रूप में हुई है, जो डिवाड़ा, सवाई माधोपुर का निवासी है। पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस थाना मानटाउन की कार्रवाई: 'ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन' में पारदी गिरोह के 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

सवाई माधोपुर: पुलिस थाना मानटाउन ने 'ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पारदी गिरोह के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. शिवनारायण सोलंकी पुत्र सत्यनारायण पारदी

  2. जयनारायण सोलंकी पुत्र सत्यनारायण पारदी

  3. गिरिराज पुत्र मोहन पारदी

  4. सुरजन पुत्र चंद्र पारदी

  5. विजय पुत्र रामचरण पारदी

  6. जीतू पुत्र मदन गोमा पारदी

ये सभी आरोपी गुना जिले, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में यह एक महत्वपूर्ण सफलता है।

#राजस्थानपुलिस #सवाईमाधोपुर #साइबरक्राइम #ऑनलाइनठगी #ऑपरेशनएंटीवायरस #पारदीगिरोह #अपराधिनगर #कानूनव्यवस्था #सवाईमाधोपुरपुलिस

G News Portal G News Portal
374 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.