PTET 2025: बीएड आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक करें अप्लाई

PTET 2025: बीएड आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक करें अप्लाई

कोटा  - वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी, जिसे अब आगे बढ़ाया गया है। यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी, जो कि 15 जून को निर्धारित है।

इस वर्ष पीटीईटी के माध्यम से केवल दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में ही प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र सरकार के नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) द्वारा देश के कई बीएड कॉलेजों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स पर रोक लगाए जाने के कारण राजस्थान में भी इस बार इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं। इसी वजह से इस बार पीटीईटी में आवेदनों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में कम है।

पीटीईटी 2025 के को-ऑर्डिनेटर डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि अब तक दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए 1.80 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से 1.68 लाख उम्मीदवारों ने हिंदी माध्यम और केवल 11,750 ने अंग्रेजी माध्यम चुना है।

पीटीईटी एग्जाम के को-ऑर्डिनेटर डॉ. एसके कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हेल्पलाइन पर उम्मीदवारों द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। वर्तमान में सबसे अधिक 22,800 आवेदन जयपुर जिले से प्राप्त हुए हैं, जबकि सबसे कम 970 आवेदन जैसलमेर जिले से आए हैं। एग्जाम के आईटी प्रभारी डॉ. सौरभ पांडे के अनुसार, परीक्षा के लिए लगभग 65,000 छात्रों और 1,15,000 छात्राओं ने आवेदन किया है। इसके अतिरिक्त, चार ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है। इस प्रकार, कुल आवेदकों में लगभग 36% छात्र और 64% छात्राएं हैं।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष 2024 में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 2,74,391 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 89.15% यानी 2,42,730 परीक्षा में शामिल हुए थे। इस वर्ष अभी तक आवेदनों की संख्या पिछले वर्ष के दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के आवेदकों से भी लगभग 62,000 कम है। चार वर्षीय बैचलर व बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए पिछले वर्ष 374 केंद्रों पर 1,53,851 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.18% यानी 1,35,363 ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष चार वर्षीय पाठ्यक्रम पर रोक के कारण आवेदनों की कुल संख्या में कमी आई है।

VMOU ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है, ताकि जो इच्छुक उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 25 अप्रैल तक अपना फॉर्म भर सकें और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने का अवसर प्राप्त कर सकें।

हैशटैग: #PTET2025 #VMOU #बीएड #आवेदन #अंतिमतिथि #परीक्षा #शिक्षकप्रशिक्षण #राजस्थान #कोटा #शिक्षा

G News Portal G News Portal
117 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.