सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल: कुंडेरा-श्यामपुरा मार्ग पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर हिंगोणी निवासी ऋषिकेश मीणा की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे धरने को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।
सोमवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। उनकी समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। अब मृतक ऋषिकेश मीणा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने स्थानीय थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन का खेल स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से ही चल रहा है। मुख्यमंत्री अवैध खनन पर रोक लगाना चाहते हैं, लेकिन यहां की पुलिस खुद इसमें लिप्त है। उन्होंने ऋषिकेश की मौत को इसी मिलीभगत का परिणाम बताया।
मंत्री मीणा ने पुलिस अधिकारियों को दोषी पुलिसकर्मियों के वीडियो फुटेज और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कुंडेरा थाने के 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए।
किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।
#सवाईमाधोपुर #राजस्थान #किरोड़ीलालमीणा #पुलिस #अवैधखनन #धरना #मौत #न्याय #आंदोलन #कुंडेरा #श्यामपुरा #ऋषिकेशमीणा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.