सुजान गंगा नहर में युवक की तलाश जारी: सिविल डिफेंस और SDRF की टीम कर रही सर्च ऑपरेशन

सुजान गंगा नहर में युवक की तलाश जारी: सिविल डिफेंस और SDRF की टीम कर रही सर्च ऑपरेशन

भरतपुर, राजस्थान: भरतपुर शहर में सुजान गंगा नहर में पिछले 4 घंटे से सिविल डिफेंस और SDRF की टीम एक युवक की तलाश कर रही है। युवक के परिजनों का मानना है कि 28 वर्षीय जितेंद्र, जो नारौली थाना रुदावल का निवासी है, ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से नहर में छलांग लगा दी।

परिजनों ने जताया शक

जितेंद्र के परिजनों को यह आशंका तब हुई जब उसकी बाइक और कपड़े नहर के किनारे मिले। इसके अलावा, घटना से एक दिन पहले जितेंद्र ने अपनी महिला दोस्त को वीडियो कॉल कर आत्महत्या की धमकी दी थी। जितेंद्र की मासी दीपा के अनुसार, वह घर से यह कहकर निकला था कि वह बाइक की चाबी बनवाने भरतपुर जा रहा है। लेकिन दोपहर 2 बजे उसने वीडियो कॉल पर अपनी महिला दोस्त से बात करते हुए मंशा देवी मंदिर और सुजान गंगा नहर का दृश्य दिखाया।

वीडियो कॉल पर दी आत्महत्या की चेतावनी

वीडियो कॉल के दौरान, महिला दोस्त ने उसे पानी के पास जाने से मना किया, लेकिन जितेंद्र ने जवाब दिया, "अच्छा है मर जाऊंगा, तो क्या होगा?" कुछ देर बाद उसका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर हो गया। चिंतित महिला दोस्त ने तुरंत जितेंद्र के दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी।

घटनास्थल पर मिले सुराग

जितेंद्र के परिजन जब मंशा देवी मंदिर पहुंचे, तो उन्हें वहां उसकी बाइक मिली, जिसमें चाबी लगी हुई थी। इसके अलावा, सुजान गंगा नहर के किनारे उसके कपड़े भी रखे हुए पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस और SDRF की टीम को बुलाया।

सर्च ऑपरेशन जारी

मौके पर पुलिस और सर्च टीमों ने नहर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सिविल डिफेंस और SDRF की टीम पिछले 4 घंटे से जितेंद्र की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

स्थिति चिंताजनक

यह घटना भरतपुर शहर में लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। परिजन और पुलिस युवक के मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जितेंद्र के मोबाइल फोन की लोकेशन और उसके कॉल रिकॉर्ड को भी खंगालने का प्रयास कर रही है।

#भरतपुर_समाचार #सुजान_गंगा_नहर #जितेंद्र_लापता #SDRF_सर्च #सिविल_डिफेंस #आत्महत्या #नहर_तलाश #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
140 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.