स्टेशन पर घटिया काम: अमृत भारत योजना का फर्श धंसा, यात्री परेशान

स्टेशन पर घटिया काम: अमृत भारत योजना का फर्श धंसा, यात्री परेशान

कोटा: अमृत भारत योजना के तहत तैयार हुए बारां रेलवे स्टेशन का फर्श पहली ही बारिश में धंस गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास लगा ग्रेनाइट उखड़कर असमान हो गया है, जिससे यात्रियों को ठोकर लग रही है और हादसे का खतरा बढ़ गया है।


अधिकारियों ने किया अनदेखा

मंगलवार को कोटा मंडल के अधिकारी बारां स्टेशन पहुंचे, लेकिन उन्होंने अंदर आकर स्थिति का जायजा लेना जरूरी नहीं समझा। वे बाहर से ही स्टेशन को देखकर लौट गए, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा की चिंता नहीं है।


पहले भी गिर चुकी है फॉल सीलिंग

यह पहली बार नहीं है जब बारां स्टेशन पर घटिया निर्माण का मामला सामने आया है। इससे पहले भी शुरुआती बारिश में ही स्टेशन की फॉल सीलिंग गिर गई थी, हालांकि उस समय कोई यात्री घायल नहीं हुआ था। अमृत भारत योजना के तहत बन रहे अन्य स्टेशनों पर भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कई शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में अब तक जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

#बारां #कोटा #रेलवे #अमृतभारतयोजना #घटियानिर्माण #यात्रीसुरक्षा #रेलवेस्टेशन #हादसा #अनदेखी

G News Portal G News Portal
87 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.