जयपुर: राजधानी जयपुर के सांगानेर में दलित महिला से पुलिसकर्मी द्वारा रेप के मामले को लेकर मंगलवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने बूंदी में हुए रेप और मर्डर का मामला उठाया। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सांगानेर में दलित महिला से पुलिसकर्मी द्वारा रेप का मुद्दा उठाया।
जूली ने कहा कि जब राजधानी जयपुर में ही अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी? जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या हालत होगी? जूली अपनी बात आगे बढ़ा रहे थे, तभी सरकार ने उनका माइक बंद करवा दिया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया।
मंत्री ने दिया जवाब:
इस मुद्दे पर सरकार की ओर से गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांगानेर जैसी घटनाएं सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं।
हैशटैग: #सांगानेर #रेप #विधानसभा #हंगामा #टीकारामजूली #अशोकगहलोत #जवाहरसिंहबेढम #अपराध #कानूनव्यवस्था #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.