भरतपुर, 25 जनवरी 2024: जिले के बयाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मबाद स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को डॉक्टर गौरव सिंह और नर्सिंग अधिकारी राजबाला के समय से पहले अस्पताल छोड़कर जाने से आक्रोशित मरीजों और ग्रामीणों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया।
गांव सीदपुर के राकेश गुर्जर ने बताया कि बीमार पत्नी को दिखाने आए थे, लेकिन चिकित्सा स्टाफ नदारद मिला। ब्रह्मबाद निवासी चोखेलाल जांगिड़ बुखार और जोड़ों के दर्द से पीड़ित होकर आए, लेकिन इलाज नहीं हो पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नियमित रूप से 6 घंटे की बजाय केवल 1-2 घंटे ही ड्यूटी करते हैं, जबकि हाजिरी पूरी भरते हैं। इस पीएचसी से आसपास की छह ग्राम पंचायतों के हजारों मरीज जुड़े हुए हैं। चिकित्सकों की अनुपस्थिति में नर्सिंग छात्र मरीजों का उपचार करते देखे जाते हैं।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। प्रदर्शन में ललित कुमार, हेमंत सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, राम लखन और मनीष सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
#भरतपुर #प्रदर्शन #डॉक्टर #नर्स #अस्पताल #स्वास्थ्य
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.