सवाई माधोपुर में सीबीआई की छापेमारी, नकली कप और गिलास जब्त

सवाई माधोपुर में सीबीआई की छापेमारी, नकली कप और गिलास जब्त

Rail News : कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर स्टेशन पर गुरुवार को सीबीआई और उत्तर-पश्चिम विजिलेंस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी रात करीब 2 बजे तक चली, जिसमें स्टेशन प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक, आरपीएफ इंस्पेक्टर, स्टेशन स्टाफ, खानपान स्टॉल ट्रॉली संचालक और कई वेंडरों के बयान दर्ज किए गए।

सीबीआई ने स्टेशन के बाहर दुकानदारों से कप और गिलास के नमूने भी जब्त किए और उनके बयान दर्ज किए। जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन के पैंट्रीकार मैनेजर से भी पूछताछ की गई।

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत:

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को सवाई माधोपुर में नकली कप और गिलास के कारोबार की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। इन कप और गिलास पर रेलवे और आईआरसीटीसी की मुहर लगी हुई थी, लेकिन इनकी मात्रा तय मानकों से कम थी। इससे रेलवे और यात्रियों को हर साल लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था।

पश्चिम-मध्य रेलवे ने नहीं की कार्रवाई:

इस मामले की शिकायत पश्चिम-मध्य रेलवे विजिलेंस के पास भी थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

कई स्टेशनों पर हो रही थी सप्लाई:

नकली कप और गिलास की सप्लाई सवाई माधोपुर के अलावा कोटा और मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी हो रही थी। सवाई माधोपुर और कोटा में नकली कप बनाने की फैक्ट्री भी खुली हुई थी।

हड़कंप:

कुछ ही दिनों में सीबीआई की दो छापेमारी से कोटा रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। इससे पहले सीबीआई ने कोटा रेल मंडल में फर्जी नौकरी के मामले में भी केस दर्ज किया था।

#सवाईमाधोपुर #सीबीआई #छापेमारी #नकलीकप #नकलीगिलास #कोटा #रेलवे #भ्रष्टाचार

G News Portal G News Portal
931 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.